India Vs Aus World Cup 2023 Rematch, क्या दोबारा होगा फाइनल मैच, जाने पूरी सच्चाई

India Vs Aus World Cup 2023 Rematch: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रही खबर में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीता है इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर से दो मैच खेले जाएंगे और दोनों में जो विजेता होगा | 

वही वर्ल्ड कप का असली विजेता माना जाएगा। खबर तो यह भी बताई गई है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड BCCI ने पहले ही ICC से बात कर ली थी इस बारे में। आईए जानते हैं इस वायरल रिपोर्ट की असली सच्चाई क्या है।

India Vs Aus World Cup 2023 Rematch

जैसा कि आपको पता है 19 नवंबर 2023 को India vs Australia World Cup 2023 के बीच मैच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेटों से इंडिया को हरा दिया था और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे कुछ और ही बता रहे हैं।

वायरल हो रहे लेख में कहा गया है कि पहले से ही निर्धारित किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया हुआ और भारत के बीच और पांच मैच T20 सीरीज के रूप में खेले जायेंगे। और जो दो मुकाबला जीतेगा वही विजेता कहलाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए पहले से ही आईसीसी से बात कर ली है। 

BCCI ICC के बीच समझौते का जिक्र भी किया गया था कि अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत यह मुकाबला हारता है तो दो मुकाबला मुंबई और कोलकाता में और खेले जाएंगे।

आगे खबर में बताया गया है कि पिच का काम शुरू हो चुका है मुंबई के पिच में केरोसिन डाला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप फाइनल में जीत केवल 1-0 से बढ़त है। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से icc वर्ल्ड कप और मेडल वापस ले लिए गए हैं।

दो और फाइनल की सच्चाई क्या क्या है?

India Vs Aus World Cup 2023 Rematch : आईए जानते हैं इस वायरस दावे की असली सच्चा, दरसल यह लेख एक व्यंग है जो की दरोर (TheRoar.com.au) नामक एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट द्वारा प्रसारित किया गया है। यह वेबसाइट अक्सर खेल से संबंधित समाचार प्रसारित करती है।

यह एक परंपरा रही है कि बड़े मुकाबले के बाद हरने वाले टीम के फैंस पर ऐसे तंज कसे जाने के लिए लेख लिखे जाएं और इससे लोगों से काफी प्रोत्साहन मिलता भी है

Leave a Comment